ओवरलोड के खिलाफ अभियान को लेकर डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
सोमवार को 4 दर्जन से अधिक वाहनों को किया गया था जप्त
प्रशासन की कारवाई से इंट्री माफिया और ट्रक चालकों में हड़कंप
जिले में सालों से फलफूल रहा है अवैध इंट्री का कारोबार
सरकार को हर साल अरबों रुपया का चूना लगाते हैं अवैध इंट्री के दलाल
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले में चल रहे अवैध इंट्री के खेल को लेकर प्रशासन सख्त हो चुकी है साथ ही अवैध तरीके से ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत डीड़खीली टोल प्लाजा पर ओवरलोड बालू के खिलाफ अभियान को लेकर आगे की रणनीति के विषय में डीसीएलआर मोहनिया राजेश कुमार सिंह ने आज पत्रकार वार्ता कर कहा कि ओवरलोड की वजह से ना सिर्फ राजस्व का नुक़सान होता है बल्कि सड़कों को भी भारी नुकसान होता है साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं । उन्होंने कहा कि ओवरलोड को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है इससे सरकारी राजस्व के साथ-साथ कई लोगों को फायदा होगा। क्योंकि ओवरलोड बालू लोड होने के बाद ट्रक चालक काफी तेज गति से ट्रकों को लेकर भागते हैं जिसमें सड़क दुर्घटना में कई निर्दोष लोगों की जाने चली जाती है।
होटल मालिक ओवरलोड बहनों को न दे आश्रय
उन्होंने कहा कि बहुत से ओवरलोड ट्रक होटल पर जाकर खड़े हो जाते हैं ।जिससे प्रशासन को कार्रवाई करने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने होटल संचालकों से अपील किया है की ओवरलोड वाहनों को अपने होटल में प्रवेश न दे यदि इस बात को नहीं मानते हैं तो उनके विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।सूत्रों के मुताबिक पूरा इट्री का कारोबार इन होटलों से संचालित किया जाता है जिसके बाद अब प्रशासन की पैनी नजर होटलों पर है ।
उन्होंने कहा ओवरलोड वाहन जो भी जिले में फंसे हुए हैं अंडर लोड करके कल तक निकल जाएं यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो पकड़े जाने के बाद उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत से ट्रक ऐसे हैं जिनके आगे नंबर प्लेट नहीं लगा रहता है , वो एक दिन के अंदर अपना नंबर प्लेट लगवाले ,यदि नंबर प्लेट नहीं लगाते हैं तो अंडरलोड रहने के बावजूद भी उनके ऊपर कारवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि ओवरलोड पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा काफी कवायद चल रही ।
इसलिए जल्द ही कुदरा के पास एक स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा।ताकि ट्रको को रोककर जांच किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी ट्रक मालिक अंडर लोड बालू की ढुलाई करें सरकार का जो निर्देश है उसका पालन करें । उन्होंने बताया कि ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के बाद उनके चालान की जांच की जाएगी और दोषी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की ओवरलोड के बन्द हो जाने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
Post Views: 168