किशनगंज/,इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत मंगलवार को पनासी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन किया गया।विधायक प्रतिनिधि अबु मोगीर हुसैन, विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार राय ,सहायक शिक्षक तनवीर आलम एवं दोनो शिक्षिका उत्पला रानी , रश्मी प्रिया दास और सभी ग्रामीणो के सहयोग कमेटी का गठन किया गया है ।
बैठक में सर्वसम्मति से रूबी बेगम को सचिव नियुक्त किया गया है।वहीं अन्य 6 पदो पर भी अलग अलग लोगो को मनोनीत किया गया है। समिति के गठन के बाद सभी ने विद्यालय का संचालन सही तरीके से करने की बात कही है ।
Post Views: 155