किशनगंज : टेढ़ागाछ में नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

वसंत पंचमी के दूसरे दिन विद्या की देवी मा वीणावादिनी को रविवार को भावपूर्ण और नम आखें से विदाई दी गई। विदाई के पूर्व माता सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोइछा भराई की रस्म अदा की। शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां सरस्वती की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को विभिन्न नदी एवं जलाशयों में कर दिया गया।

दोपहर से ही प्रखंड मुख्यालय के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विसर्जन की शोभायात्रा शुरू हो गई थी। यह सिलसिला कई घटों तक चला। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा विभिन्न सड़कों से गुजरती रही। विभिन्न पूजा पंडालों द्वारा अलग-अलग निकाली गई विसर्जन शोभायात्रा में शामिल विद्यार्थी व अन्य लोग साउंड सिस्टम की धुन पर नाचते-थिरकते और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते चल रहे थे।
















किशनगंज : टेढ़ागाछ में नम आंखों से दी गई मां सरस्वती को विदाई

error: Content is protected !!