देश /डेस्क
स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर पंच तत्व में विलीन हो गई। उनके निधन के बाद पूरे देश ही नहीं अपितु विदेशो में भी शोक की लहर उमड़ पड़ी है ।बता दे की 23 दिनों तक अस्पताल में जीवन और मौत से लड़ते हुए आज उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली ।जिसके बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज से राजकीय सम्मान के साथ किया गया ।उनके अंतिम संस्कार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता एवं फिल्मी कलाकारों के साथ ही अन्य जानी मानी हस्तियां शामिल हुई ।वहीं दो दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है ।उनके निधन के बाद अभिनेता अनुपम खेर ने अंतिम संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है ।
लता जी का भगवद्गीता के श्लोक को गाते हुए आख़री संदेश; 22/12/2021 की दोपहर zoom पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कमेटी की दूसरी मीटिंग में जब लता जी की बोलने की बारी आयी तो फ़ैन होने के नाते मेरा दिल किया की मैं उनकी आवाज़ रिकार्ड कर लूँ! सुनिये! क्या बोली थीं विश्व की महान गायिका!???????????????? pic.twitter.com/arJXxohgUN
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 6, 2022
श्री खेर ने सोशल मीडिया पर उनके संदेश को जारी करते हुए लिखा है कि लता जी का भगवद्गीता के श्लोक को गाते हुए आख़री संदेश; 22/12/2021 की दोपहर zoom पर आज़ादी का अमृत महोत्सव कमेटी की दूसरी मीटिंग में जब लता जी की बोलने की बारी आयी तो फ़ैन होने के नाते मेरा दिल किया की मैं उनकी आवाज़ रिकार्ड कर लूँ! सुनिये! क्या बोली थीं विश्व की महान गायिका!????
Post Views: 157