किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन थाना क्षेत्र के मस्तलिया गॉव में हुई डकैती का पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन कर लिया है ।मालूम हो कि 2 फरवरी की रात को मस्तलिया गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद साह पे0 स्व0 रामचन्द्र साह के घर पर अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर जमकर लूटपाट किया गया था ।अपराधियों ने हथियार के बल पर घर में रखे नकद रूपया, सोना, चॉदी का जेवरात की लूटपाट कर ली गई थी। इस घटना के संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं0-38/22 दिनांक-03.02.22 धारा-395/397 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज किया गया।

जिसके बाद पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेंगनु द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी , किशनगंज के नेतृत्व मंे एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। इस टीम में सतीश कुमार हिमांशु सदर थाना थानाध्यक्ष, किशनगंज , सुमन कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष बहादुरगंज, थानाध्यक्ष पौआखाली एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे। उक्त टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के सहायता से सात संदिग्धो को पकड़ा गया।
उनसे पूछताछ के क्रम में उन्होनें अपना नाम क्रमश . लालबाबु उम्र करीब 20 वर्ष , मो0 मुस्तफा 22 वर्ष ,हलीम जाकीर उम्र करीब 30 वर्ष ,अफरोज , जुबैर , मो0 अकबर बताया गया। एसपी इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पकड़ाये अपराधकर्मियों की निशानदेही पर लूटी गई राशि 27,500 रूपये, चाँदी का जेवर करीब 526 ग्राम, 08 मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकिल तथा लोहे का 03 औजार भी बरामद किया गया।
पकड़ाये अपराधकर्मियों द्वारा बताया गया की घटना का मुख्य सरगना सुशील मोची है। मुख्य सरगना एवं शेष संलिप्तों की गिरफ्तारी तथा लूटी गई शेष सामानों की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है।
Post Views: 138