कैमूर :इंटर परीक्षा में 220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित दूसरे दिन भी सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त हुई परीक्षा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दोनों पालियों में 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी परीक्षार्थी को नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।बता दें कि पहली पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 5,864 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 5,782 परीक्षार्थी शामिल हुए। 82 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जबकि दूसरी पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई।जिसमें 13,158 परीक्षार्थियों को शामिल होना था।

जिसमें 13,020 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 138 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इंटर परीक्षा के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।मजिस्ट्रेट के अलावे दंडाधिकारी पुलिस बल के जवान तैनात रहे।परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई।सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की मिलान की गई। सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालीयों में निर्धारित समय के दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई। बिहार विद्यालय परीक्षाा समिति नोडल पदाधिकारी डॉ त्रिभुवन मिश्राा ने कई परीक्षााा केंद्रों का जायजा लिया।
















कैमूर :इंटर परीक्षा में 220 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित दूसरे दिन भी सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त हुई परीक्षा

error: Content is protected !!