बिहार :कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैमूर में इंटर परीक्षा के पहले दिन 18887 परीक्षार्थी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभूका(ब्रजेश दुबे):

कैमूर में इंटर परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में 18887 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 219 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा पहले दिन कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी परीक्षार्थी को नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।बता दें कि पहली पाली में गणित विषय की परीक्षा हुई। जिसमें 4,526 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 4,461 परीक्षार्थी शामिल हुए। 65 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा हुई।जिसमें 14,580 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 14,226 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

जबकि 154 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। इंटर परीक्षा के पहले दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे।मजिस्ट्रेट के अलावे दंडाधिकारी पुलिस बल के जवान तैनात रहे।परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई।सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की मिलान की गई। सभी परीक्षार्थियों को दोनों पालीयों में निर्धारित समय के दस मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गई।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से नियुक्त कैमूर के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर त्रिभुवन मिश्रा ने कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इसके अलावा जिला मुख्यालय में शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में बनाए गए आदर्श परीक्षा केंद्र के औपचारिक उद्घाटन में भी शामिल हुए। परीक्षा समिति के निर्देश के आलोक में जिले के चार परीक्षा केंद्रों को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों पर फूल माला और बैलून के जरिए आकर्षक सजावट की गई है।इन केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल,शौचालय आदि की विशेष व्यवस्था की गई है। बेहतर परीक्षा संचालन को लेकर बोर्ड से जारी निर्देश को भी अंकित किया गया है।














बिहार :कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैमूर में इंटर परीक्षा के पहले दिन 18887 परीक्षार्थी हुए शामिल

error: Content is protected !!