भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं बटालियन के जवानों ने हिरण के सिंग के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी  रानीडांगा अंतर्गत भातगांव  कंपनी व डांगुजोत बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को  एक  युवक को हिरण के सींग के साथ हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक का नाम रोबिन टुडू ( 21) है।

एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसबीबी के भातगांव कंपनी एवं डांगुजोत के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के सिंघीयाजोत इलाके से उक्त युवक को हिरण के सींग के साथ हिरासत में लिया । एसएसबी द्वारा उचित कार्यवाही के बाद हिरासत  में लिए  गए युवक को हिरण सिंग  के साथ कार्सियांग वन डिवीज़न अंतर्गत टुकुरिया वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।वन विभाग के सूत्रों के अनुसार उक्त हिरण के सिंग की मूल्य लाखों रुपये है। गिरफ्तार युवक असम के कोकराझार का रहने वाला बताया जा रहा है ।









नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…

[the_ad id="71031"]

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वीं बटालियन के जवानों ने हिरण के सिंग के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!