एडीएम ने कहा -इंटर परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जाएगा
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
अपर समाहर्ता कैमूर डॉ संजय कुमार ने इंटर परीक्षा के लिए रेंडमाइजेशन पद्धति से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर की।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर रेंडमाइजेशन पद्धति से शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शनिवार को परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन की देखरेख में चुनावी सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन पद्धति से एनआईसी केंद्र से की गई।
अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्ति आदेश निर्गत करने के लिए रेंडमाइजेशन किया गया।इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार प्रसाद जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी विकास कुमार उपस्थित रहे। बताया गया कि बालिकाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर वीक्षक के रूप में महिला शिक्षिका ही कार्य करेंगी। छात्रों के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पुरुष शिक्षक कार्य करेंगे।सभी शिक्षकों को 29 जनवरी को परीक्षा केंद्रों पर योगदान करना होगा। जिस विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहां के पदस्थापित कोई भी शिक्षक वीक्षण कार्य में भाग नहीं लेंगे।
Post Views: 140