नवादा/ रामजी प्रसाद / रिंकू कुमार
नवादा उत्पाद विभाग की टीम ने गोविंदपुर थाना के पथरा गांव से 7 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया है. वही गोविंदपुर थाना के चेक पोस्ट पर से नशे की हालत में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तीनों व्यक्ति की पहचान राजेंद्र यादव, बच्चू यादव, और प्रमोद यादव के रूप में की गई सभी को जेल भेजा जा रहा है।
वही नगर थाना के सिसवा गांव से शराब के नशे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।व्यक्ति की पहचान अजय माली के रूप में किया गया है। बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लाया गया है ।लेकिन शराब बेचने वाले और शराब पीने वाले मान नहीं रहे वही ।
अभी 1 सप्ताह पहले ही नवादा जिला के पास ही नालंदा जिला में शराब के नशे में 13 व्यक्ति कि जहरीली शराब के पीने से मौत हो गई .लेकिन शराब पीने वाले मान नहीं रहे हैं .