बंगाल:अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब ने मनाया हिंदी दिवस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब की ओर से सोमवार को विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया। मौके पर क्लब के सचिवकमलेश प्रसाद दुबे, अध्यक्ष मनोहर लाल गुप्ता , कोषाध्यक्ष भरत राय ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही उपस्थित गणमान्य लोगों का मुंह मीठा कराया गया। क्लब के सदस्य अंबुज कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि जागृती स्पोर्टिंग क्लब का हमेशा से यह प्रयास रहा है कि हिन्दी का प्रचार प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो।

उन्होंने कहा कि बहुत दुख की बात है कि आज भी भारत में हिन्दी की स्थिति दयनीय है।कार्यक्रम को शिक्षक सहीम मियां ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जागृति स्पोर्टिंग क्लब का प्रयास सराहनीय है और इस पहल का स्वागत करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज ओझा ने कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये हर संभव वह प्रयासरत रहते है। इस मौके पर क्लब कू सदस्य मुकेश सिंह, राकेश दुबे, मोहन लाल, मदन खेरवार ,बैजनाथ पासवान सहित अन्य मौजूद थे।

















[the_ad id="71031"]

बंगाल:अपर बागडोगरा जागृति स्पोर्टिंग क्लब ने मनाया हिंदी दिवस

error: Content is protected !!