दिल्ली :पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात,सुरक्षा में हुई चूक से करवाया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /एजेंसी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में हुई चूक का मामला तूल पकड़ चुका है। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री के सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जाहिर की, जिसके बाद आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात किया । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत में बुधवार को हुई घटना की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को दी है । मालूम हो कि राष्ट्रपति भवन में यह मुलाकात हुई जहां पीएम मोदी ने विस्तार से कल हुई घटना से राष्ट्रपति श्री कोविंद को बताया है ।






बता दे कि बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी जिसके बाद करीब 20 मिनट तक उनका वाहन फ्लाईओवर पर फंसा रहा था ।दूसरी तरफ बीजेपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है और बीजेपी नेताओ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात कर मामले पर कारवाई की मांग की है ।वहीं सीएम चन्नी ने पीएम की सुरक्षा में चूक से साफ इंकार किया है ।मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि हमने प्रदर्शनकारियों को उठा दिया था ।सड़क पूरी तरह खाली हो गई थी बाद में कुछ लोग प्रदर्शन करने पहुंचे थे ।











दिल्ली :पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात,सुरक्षा में हुई चूक से करवाया अवगत

error: Content is protected !!