देश :यूपी की सड़कों पर पहले माफियाराज था, यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी -पीएम मोदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 1,60,000 स्वयं सहायता समूहों को 1,000 करोड़ रुपये तथा 20,000 बीसी सखी को स्टाइपंड (प्रति लाभार्थी 4,000 रुपये) की प्रथम किस्त का हस्तान्तरण, पुष्टाहार बनाने हेतु 202 स्वचालित प्लाण्ट का शिलान्यास किया।पीएम मोदी ने इसके बाद एक सभा को संबोधित किया और कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के उत्थान हेतु लगातार कार्य कर रही है ।

पीएम मोदी ने अपने चिर परिचित अंदाज में स्थानीय भाषा में अपना संबोधन शुरू किया और कहा पहले की सरकार में यूपी की सड़कों पर गुंडे और माफिया का राज हुआ करता था लेकिन आज उन माफियाओं को योगी जी ने उनके जगह पहुंचा दिया है ।पीएम मोदी ने उज्जवला योजना,सुकन्या योजना ,तीन तलाक ,शौचालय योजना ,आवास योजनाओ का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं के शुरू होने से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है ।पीएम मोदी ने कहा पीएम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ों शौचालय बनने से, उज्जवला योजना के तहत गरीब से गरीब बहनों को गैस कनेक्शन की सुविधा मिलने से, घर में ही नल से जल आने से बहनों के जीवन में सुविधा भी आ रही है और उनकी गरिमा में भी वृद्धि हुई है।






पीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। हमें गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, गर्भावस्था के दौरान पोषण पर ध्यान दिया। सरकार पांच हजार रुपए गर्भवती महिलाओं को देती आई है। बेटियां ठीक से पढ़ाई कर सकें। उन्हें स्कूल न छोड़ना पड़ा, इस पर भी हमारी सरकार ने लगातार काम किया है। स्कूल में शौचालय का निर्माण, सैनिटरी नैपकीन की व्यवस्था करने में पीछे नहीं रही है। स्कूली बच्चियों के बैंक खाते खोले गए हैं ।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रयागराज मातृशक्ति का प्रतीक है। पीएम ने कहा कि प्रत्यक्ष को साबित करने के लिए किसी प्रमाण की जरूरत नहीं पड़ती। यूपी मे विकास के लिए जो काम हुआ है उसे पूरा देश देख रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में लाखों रुपए हस्तांतरित किए गए। इन योजनाओं से महिलाओं के जीवन में बदलाव हो रहा है। ‘बैंक सखी’ की मदद से ये पैसा घर पर ही महिलाओं को मिल जाता है। ‘बैंक सखी’ शहर से बैंक लेकर गांव आ गई है। यूपी सरकार ने ‘बैंक सखी’ के ऊपर करीब 75 हजार करोड़ रुपए के लेन-देन की जिम्मेदारी सौंपी हैं। जितना लेन-देन गांव में होगा उतनी ही उनकी आमदनी होगी।

उन्होंने कहा बिना किसी भेदभाव व पक्षपात, डबल इंजन की सरकार, बेटियों के भविष्य को सशक्त करने के लिए निरंतर काम कर रही है।केंद्र सरकार ने एक और फैसला किया है। पहले बेटों के लिए शादी की उम्र 21 साल थी, लेकिन बेटियों के लिए ये उम्र 18 साल ही थी ।पीएम मोदी ने कहा बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, ये सब देख रहे हैं ।उन्होंने कहा पहले स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था, आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फोन आ जाता था। योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है ।पीएम मोदी ने कहा 5 साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था, यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी। इसकी सबसे बड़ी भुक्तभोगी मेरे यूपी की बहन-बेटियां थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था ।कार्यक्रम में बीजेपी सांसद हेमा मालिनी,रीता बहुगुणा जोशी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या सहित अन्य नेता मौजूद रहे ।











देश :यूपी की सड़कों पर पहले माफियाराज था, यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी -पीएम मोदी 

error: Content is protected !!