नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा जिले के हिसुआ नगर थाना में चोरों का एक गिरोह ठाट बाट से बोलेरो से बाइक की चोरी करने पहुंचा। मालूम हो कि 4 बदमाश थे, तीन बोलेरो में सवार थे जबकि एक बाइक का लॉक खोल रहा था ।जिसकी गतिविधियां आसपास के लोगों को संदिग्ध लगी जिसके बाद युवक मौके से छाभी का गुच्छा फेंक फरार हो गया । लेकिन भीड़ ने बोलेरो सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया।जिसके बाद तीनों को हिसुआ थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया ।मामला हिसुआ – गया रोड की है ।पुलिस द्वारा बताया गया कि 4 की संख्या में रहे बदमाश में से एक बाइक की चोरी का प्रयास कर रहे थे एक युवक चाबी का गुच्छा लेकर बाइक का लॉक खोलने की जद्दोजहद कर रहा था।
लेकिन शायद चोरों का दिन अच्छा नहीं था, लोगों ने बताया की बोलेरो सवार भी भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया गिरफ्तार तीनों बदमाश गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के शर्मा निवासी विजय रविदास का पुत्र रोशन कुमार ,रंजीत शर्मा का पुत्र रोशन कुमार एवं धर्म पुर निवासी शैलेंद्र रविदास का पुत्र अंकित कुमार है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।पुलिस ने बदमाशों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा बोलेरो वाहन br 2 एल 8691 को जप्त कर लिया ।वाहन चोरी की है या नहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं ।
Post Views: 133