पंचायत चुनाव में जितने के बाद वोटरों को पीटा,दस घायल ,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के पोठिया प्रखंड में चुनाव परिणामों के घोषणा के बाद खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है ।मामला प्रखंड के सारुगाडा पंचायत स्थित वार्ड संख्या 6 का है जहां वार्ड सदस्य पद पर विजई प्रत्याशी तजेकस खातून के देवर मतीउर रहमान ने हारे हुए प्रत्यासी अंजुमन के समर्थकों पर हमला कर दिया और चुन चुन कर पिटाई कि है ।पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि अंजुमन 55 वोट से हार गई ।जिसके बाद ताजकेश के देवर मतिउर रहमान अपने समर्थकों के साथ उसके घर के सामने नारेबाजी कर रहा था।






जिसका विरोध अंजुमन के पति और अन्य लोगों ने किया ।जिससे नाराज होकर मतिउर रहमान और उसके समर्थकों ने उनकी पिटाई की ।घायल बुजुर्ग ने कहा कि आज सुबह भी घर से जो लोग काम पर जा रहे थे उनकी पिटाई की गई ।वहीं मो सादिक ने बताया कि महिला बुजुर्ग सभी की बेदर्दी से पिटाई की गई है ।सादिक ने कहा कि जिसने भी वोट नहीं दिया उसे चुन चुन कर मारा जा रहा है।इस हमले में दस लोग जो गंभीर रूप से घायल है का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है ।पीड़ित द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें ;









[the_ad id="71031"]

पंचायत चुनाव में जितने के बाद वोटरों को पीटा,दस घायल ,अस्पताल में भर्ती

error: Content is protected !!