शराब बंदी को सफल बनाने के लिए नौकरशाहों की जवाबदेही हो तय -अख्तरुल ईमान 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम 

बिहार में जारी शराब बंदी कानून का AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने समर्थन किया है।उन्होंने किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए कहा की एनडीए सरकार के तमाम मामलों की वह मुखालफत करते हैं लेकिन शराबबंदी कानून के वो पक्ष में है ।वहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर नौकरशाहों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नौकरशाहों को इतना हावी कर दिया है कि नौकरशाहों और तस्करो की मिलीभगत से शराब तस्करी का खेल चल रहा है ।






श्री ईमान ने कहा कि शराब बंदी के बाद सरकार को रेवेन्यू  नहीं मिल रहा है लेकिन शराब 5 गुना अधिक कीमत पर मिल रही है और सारा पैसा अधिकारियों और तस्करो की जेब में जा रहा है।श्री ईमान ने कहा कि अभी शराब बंदी से नौकर शाह और तस्कर फल फूल रहे है। इसलिए नौकरशाहों को जवाबदेह बनाने की जरूरत है और जिस इलाके से शराब की बरामदगी होती है वहां के अधिकारियों पर कारवाई किया जाना चाहिए। श्री ईमान ने कहा जब तक अधिकारियों की जवाबदेही तय नहीं होगी तब तक शराब बंदी कानून सफल नहीं होगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






शराब बंदी को सफल बनाने के लिए नौकरशाहों की जवाबदेही हो तय -अख्तरुल ईमान 

error: Content is protected !!