किशनगंज :बहादुरगंज में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान ,ग्रामीण हुए लाभान्वित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रिय विधिक सेवा प्राधिकार,नई दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सौजन्य से जागरूकता कार्यक्रम आएदिन किया जा रहा है।शुक्रवार को भी डोर टू डोर जागरूकता अभियान बहादुरगंज नगर क्षेत्र के बेनी चौपाल टोला में चलाया गया।






मोबाइल वैन के साथ अधिवक्ता सत्यप्रकाश,पारा विधिक स्वयं सेवक ललित कुमार बसाक ने बहादुरगंज नगर के बेनी चौपाल टोला में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय वेणी चौपाल टोला में शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।जिससे कि नगर क्षेत्र के लोग लाभान्वित हुए। वहीं डोर टू डोर अभियान के तहत लोगों में पुलिस थाना में आम नागरिकों के अधिकार एवम गिरफ्तार व्यक्तियों के अधिकार,गवाह सुरक्षा योजना,विधिक सेवा प्राप्त करने का तरीका,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के विभिन्न योजनाओं,सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व की भी जानकारी दी गई।सनद रहे कि आगामी 11 दिसम्बर को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






[the_ad id="71031"]

किशनगंज :बहादुरगंज में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान ,ग्रामीण हुए लाभान्वित

error: Content is protected !!