किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना अन्तर्गत जहांगीरपुर पंचायत आमबाड़ी निवासी मो शरीफ से अपराधियों ने हथियार के बल पर नकदी समेत मोबाइल,लैपटॉप लूट लिए।बता दे कि सीएसपी संचालक मो.शरीफ से सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने किशनगंज पांजीपड़ा के बीच बंदूक का भय दिखाकर एक लाख से अधिक नकदी सहित लेपटॉप व मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम देने में सफल रहे ।
पीड़ित सीएसपी संचालक द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची बंगाल पुलिस जांच में जुटीं हुई है। जानकारी के अनुसार मो. सरीफ पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के आमबाड़ी गांव से जाकर किशनगंज गांधी चौक में सीएसपी का संचालन प्रतिदिन करते है। इसी दौरान सोमवार शाम को किशनगंज से अपना कार्य कर बाइक से अपने घर आमबाड़ी लौट रहे थे। इसी बीच में एनएच 31 पथ स्थित किशनगंज पांजीपाड़ा के बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शरीफ की बाइक को रोक दिया और बंदूक दिखाकर अपराधियों ने नोट से भरा बेग,एक लेफटॉप तथा एक वीवो मोबइल लूट कर भाग निकले। शरीफ ने बताया की मेरा बाइक की चाभी भी दोनों बदमाशों ने ले लिया था। इसलिए चाह कर भी पीछा नहीं कर सका।