पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज ,नए मुख्यमंत्री के नाम की होगी घोषणा, रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा दिए जाने के बाद आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है। जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे सुनील जाखड़ हैं और उनके नाम पर मुहर लगाई जा सकती है ।वहीं दो डेप्युटी सीएम भी बनाए जाने की चर्चा है ।गौरतलब हो कि शनिवार को सीएम अमरिंदर सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था जिसके बाद उन्होने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाते हुए सिद्धू को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था ।






वहीं उन्होंने सिद्धू के सीएम बनाए जाने की बात पर विरोध करने की बात भी कही थी ।कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा से संबंध होने की बात कही थी ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 11 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है और दोपहर तक पंजाब के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है ।सूत्रों के मुताबिक सीएम की रेस में  सोनिया गांधी की विश्वासपात्र और पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी का नाम भी चल रहा है।इसके अलावा राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा जिनको राहुल गांधी ने पहले प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था उनका नाम भी रेस में आगे चल रहा है ।मालूम हो कि पूर्व सांसद सुनील जाखड़ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीबी माने जाते है ।जिस वजह से सुनील जाखड़ के नाम की चर्चा जोरों पर है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज ,नए मुख्यमंत्री के नाम की होगी घोषणा, रेस में सुनील जाखड़ का नाम सबसे आगे

error: Content is protected !!