किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन ,शिक्षा,रक्तदान एवं पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालो को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा किशनगंज द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले 12 शिक्षकों और समाज के 12 पर्यावरण प्रेमियों और 24 रक्तदाताओं को श्री दिगंबर जैन भवन किशनगंज में सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक श्री श्यामानंद झा ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में किशनगंज नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, जिले के पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री अशफाक आलम, प्रमुख चिकित्सक डॉक्टर शालिनी प्रसाद, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साह, शिव नादर फाउंडेशन से संबंधित ललितेंद्र भारतीय उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री जैन ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी गायत्री परिवार के लोगों की सराहना की। वहीं डी एस पी अजय कुमार झा ने प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षा और शिक्षक की भूमिका को विशिष्ट बताया। श्री अशफाक आलम ने सभी चयनित शिक्षकों को साधुवाद देते हुए भविष्य में भी शिक्षकों को समाजोपयोगी कार्यों को निरंतर करते रहने पर बल दिया। श्री ललितेंद्र भारतीय ने शिक्षकों और पर्यावरण प्रेमियों की योगदान की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया कि जहां शिक्षक स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करने में सहयोगी हैं वहीं पर्यावरण प्रेमी व्यक्तियों द्वारा संतुलित प्रकृति बनाए रखने में उनके योगदान का स्वागत किया। आने वाली नस्लों के लिए स्वस्थ मस्तिष्क और संतुलित प्रकृति को सबसे बड़ा उपहार बताया।


अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री श्यामानंद झा ने शिक्षकों के साथ साथ प्रत्येक नागरिक को विपरीत परिस्थितियों में भी व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण , समाज निर्माण करते हुए राष्ट्र निर्माण की बात कही। इक्कीसवीं सदी में भारत विश्व गुरु के रूप में संपूर्ण दुनिया को राह दिखाएगी, इस विश्वास के साथ सबके योगदान की प्रशंसा की।कार्यक्रम का मंच संचालन विज्ञान शिक्षक रूपेश कुमार झा ने किया। इनके अलावा कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला संयोजक राकेश कुमार, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सौरभ कुमार ब्रजेश चन्द्र रोशन प्रवीर प्रसून सुदामा राय, पद्मा भारतीय, किशोर कुमार झा कमलेश कुमार सुनील मोहन झा, हेमंत चौधरी, गौरीशंकर त्रिमूर्ति, एस पी सिंह पुरन लाल मांझी पंचानंद सिंह दुर्गा ऋचा कुमारी, स्वेता सुमन छवि कुमारी,रश्मि देवी मनोज कुमार का प्रमुख योगदान रहा ।

सम्मानित व्यक्तियों की सूची :

शिक्षक – सम्मान 2021

प्रो0 सजल प्रसाद
मो0 शाहबाज़ आलम साहिल
सव्य सचिन कुमार
लोकनाथ राय हरिजन
प्रमोद कुमार चौधरी
कुमारी निधि चौधरी
कुमारी ललिता
अरशद अहमद फारूकी
कामता प्रसाद
जगदीश शर्मा
राम बाबू साह
अभिराम कुमार

पर्यावरण संरक्षण सम्मान

राजू मोदी
पंचानंद सिन्हा
दीपाली सिंह
मोहन लाल दास
ससोधर कुमार सिन्हा
देखदरुल लाल दास
कृष्ण प्रसाद सिंह
दिलीप कुमार सिंह
कुसपत राय
सुमित कुमार
सखी लाल दास
तफ़्सीर आलम

रक्तदान सम्मान :

राकेश कुमार
सौरभ कुमार
रूपेश कुमार झा
पद्मा भारतीय
सुनील मोहन झा
भानु सिंह
कमलेश कुमार
चंदन केसरी
कुन्दन बसाक
विशाल कुमार
प्रेम पंडित
ब्रजेश कुमार






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






किशनगंज :अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का किया गया आयोजन ,शिक्षा,रक्तदान एवं पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वालो को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!