शक्ति जीविका महिला संकुल संघ द्वारा विपणन केंन्द्र का शुभारंभ किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साहा

टेढ़ागांछ प्रखंड क्षेत्र के झाला पंचायत में सोमवार को मास्क उत्पादन सह विपणन केंद्र आरंभ किया गया उक्त मास्क उत्पादन सह विपणन केंद्र का उद्घाटन स्थानीय मुखिया मुदस्सिर आजाद ने विधिवत फीता काटकर किया केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा पूरे बिहार में मास्क उत्पादन कर कोरोना के विरुद्ध जंग में समाज को मदद पहुंचा रही है। हमारे पंचायत की जीविका दीदियों भी मास्क उत्पादन करके टेढ़ागांछ के आवाम को कोरोना संस्करण से बचाने में अहम भूमिका अदा करेगी। ग्राम पंचायत द्वारा भी प्रत्येक परिवार को 4 मास्क एवं एक साबुन वितरण करेंगे।

इससे अधिक से अधिक जीविका दीदियों को रोजगार भी मिलेगा। इस अवसर पर जीविका के बीपीएम अखिलेश कुमार ने कहा कि जीविका दीदियों द्वारा मास्क उत्पादन के दौरान नियमित रूप से सैनिटाइजर का प्रयोग करें और मास्क उत्पादन केंद्र मैं स्वच्छता और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मास्क की गुणवत्ता और उत्पादन मास्क के रखरखाव का विशेष ख्याल रखा जाएगा। उद्घाटन के मौके पर शक्ति जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष मुन्नी देवी सचिव अनीता देवी एवं समुदाय समन्वयक अमरेश कुमार सिंह के अलावे सभी जीविका दीदी मौजूद थी।

शक्ति जीविका महिला संकुल संघ द्वारा विपणन केंन्द्र का शुभारंभ किया गया

error: Content is protected !!