किशनगंज / अनिर्वाण दास
खगड़ा रेड लाइट एरिया में अवैध रूप से जबरन करवाये जा रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किशनगंज पुलिस ने किया है यह खुलासा गुरुवार को खगड़ा रेड लाइट एरिया में एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा की गईं कार्रवाई के बाद हुआ। शुक्रवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा ने बताया कि खगड़ा रेड लाइट एरिया से 10 पुरुष व 13 महिला सहित 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे जिस स्थान पर देह व्यापार करवाया जाता था उसके मकान मालिक मनीषा, रंजना व मोहम्मद कयूम को गिरफ्तार किया गया है।
आधा दर्जन से ज्यादा लड़कियों को मुक्त भी करवाया गया है। इनके विरुद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत महिला थाना व सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है। अन्य सभी ग्राहक थें।इन तीनों के अलावा रेशमा खातून के विरुद्ध भी अनैतिक व्यपार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।एसपी के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में कई अहम खुलासे हुए हैं।जबरन करवाया जाता था देह व्यापार पकड़ी गई युवतियों में तीन युवतियों ने बताया कि उनसे जबरन देह व्यापार करवाया जाता था। मारपीट भी की जाती थी। साथ इसके अत्यधिक रुपये भी वसूल किये जाते थे।
अवैध देहव्यापार की सूचना पर गुरुवार की देर शाम एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम के द्वारा तीन ऐसे पुरूष व महिला को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी संपत्ति को जप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिये प्रस्ताव भी लिया गया है मुख्यालय डीएसपी अजय कुमार झा, प्रशिक्षु डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, प्रशिक्षु डीएसपी मनीष कुमार चौधरी, थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, महिला हेल्प लाइन की शशि शर्मा, महिला सेल की लता कुमारी, पारोमिता घोष, प्रशिक्षु एसआई पूजा, पल्लवी, विनीता,संजना, अनुष्का, कुणाल , धर्मपाल इत्यादि मौजूद थे।