13 महिला एवं 10 पुरुष गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
किशनगंज/संवादाता
पुलिस के द्वारा देह व्यापार से जुड़े धंधेबाजों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की गई है ।मालूम हो की गुरुवार की देर संध्या डीएसपी हेड क्वार्टर के नेतृत्व में खगड़ा स्थित रेड लाइट एरिया में छापेमारी कर पुलिस ने 23 को गिरफ्तार किया था । आज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगो में 13 महिलाएं है और 10 पुरुष है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगो में देह व्यापार से जुड़े धंधेबाज शामिल है जो वर्षों से इस धंधे से जुड़े हुए है ।

एसपी ने बताया कि सभी पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और ऐसे धंधेबाज जिन्होंने अकूत संपत्ति इस धंधे से बनाई है उनकी संपत्ति भी जप्त की जाएगी ।
गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजने की बात पुलिस के द्वारा कही गई ।पुलिस की इस कार्रवाई से जहा धंधे से जुड़े लोगों में डर व्याप्त है वहीं बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस की सराहना कर रहा है ।