किशनगंज : सान्या सागर बनी स्कूल टॉपर,परिवार में जश्न का माहौल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सीबीएसई दसवीं के नतीजे आज आ गए हैं । नतीजे आने के बाद छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है ।किशनगंज  सेंट जेवियर्स विद्यालय की छात्रा सान्या सागर ने विद्यालय टॉप किया है । सान्या ने 97.2% अंक लाकर ना सिर्फ विद्यालय बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। सान्या को कुल 486/500 अंक प्राप्त हुआ है । सान्या की इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष का माहौल है ।

पिता सुखसागर नाथ सिन्हा एवं  माता शुभा सिन्हा की सबसे छोटी संतान सान्या की इस उपलब्धि के बाद बधाइयों का तांता लग गया है ।बता दे की पिता श्री सुख़सागर नाथ सिन्हा वरिष्ट पत्रकार है और किशनगंज प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी है । सान्या की उपलब्धि की खबर जैसे ही जिले के पत्रकारों तक पहुंची उसके बाद सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज : सान्या सागर बनी स्कूल टॉपर,परिवार में जश्न का माहौल

error: Content is protected !!