किशनगंज/टेढ़ागाछ/विजय कुमार साहा
प्रखंड के धवेली पंचायत अंतर्गत झाला चौक स्थित पीडब्लूडी मुख्य सड़क से कैयूम के घर होते हुए बोसाक टोला मुख्य सड़क तक जाने वाली कच्ची सड़क पर जलजमाव रहने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।इन दिनों अत्यधिक जलजमाव के कारण सड़क कीचड़मय हो गई है।
आजादी के बाद भी टेढ़ागाछ के दर्जनों गांवों तक जाने- आने वाली मुख्य सड़कें कच्ची है। आज भी यहां के लोग जर्जर व ध्वस्त सड़कों पर आवाजाही करने पर विवश हैं।
गौरतलब है कि यह सड़क 2017 में भीषण बाढ़ के कारण कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन आज तक इन सड़कों की सुधि नहीं ली। जबकि स्थानीय ग्रामीणों ने सड़कों पर बने गड्ढों पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या को लेकर बार-बार जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति सदस्य से मिलकर सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई, फिर भी यह सड़क आजतक उपेक्षित है।
वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल अत्यधिक जलजमाव एवं सड़क कटिंग पर मिट्टी भरने की मांग की है। ज्ञात हो कि झाला से बोसाक टोला तक जाने वाली कच्ची सड़क सिकटी,पलासी एवं टेढ़ागाछ प्रखंड की सीमावर्ती सड़क है।इस सड़क होकर तीनों प्रखंड के सैकड़ों लोगों का आवागमन रोजमर्रे की जरूरतों की पूर्ति के लिए हुआ करता है।

जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया आजादी के 7 दशक बाद भी यह सड़क कच्ची का कच्ची ही रह गयी।यहाँ के लोग सरकार की उपेक्षा की शिकार है।सरकार आवाम की परेशानी से बेखबर हो कर कुर्सी संभाल रही है।स्थानीय लोगों में अब्दुल,कैयूम,मो०कसीर,विजय बोसाक,महेंद्र बोसाक,सोहनलाल बोसाक आदि लोगों ने जिलाधिकारी से पक्की सड़क की मांग की है।