बिहार : मुंगेर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुंगेर : जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कालारामपुर गांव में मुकेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी आज सुबह बाथरूम में नहाने गई थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, मृतक महिला के पति मुकेश कुमार ने बताया कि ‘आज सुबह घर का काम खत्म कर बाथरूम में नहाने गई थी. काफी देर बाद जब बाथरूम से नहीं निकली तो हमने बाथरूम के गेट को खटखटाया लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला और ना ही कुछ बोला जिसके बाद मैने दरवाजा तोड़ दिया, देखा की पत्नी गिरी हुई है और उसका शरीर पीला पड़ गया है. इसके बाद आस-पास के लोगों को बुलाकर शव को बाथरूम से निकाला गया।







मालूम हो कि मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. दूसरी ओर ग्रामीणों की मानें तो महिला की हत्या हुई है. ग्रामीण महिला के परिजनों पर उसकी हत्या करने की आशंका जता रहे हैं. फिलहाल मौत के कारणों के स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। महिला की मौत हत्या या आत्महत्या इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




बिहार : मुंगेर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस