नक्सलबाड़ी :भाजपा की ओर से खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के विभिन्न इलाके में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपना पैर तेजी से पसार चुका है और लोगों को अपने चपेट में लेने लगा है। आज लोगों को इस संक्रमण से बचाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने स्तर से कुछ ना कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम व लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) की ओर से खोरीबाड़ी -बुढागंज मंडल के किलाघाटा व चौरंगीमोड़ बाजार समेत विभिन्न इलाके में दवाई का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया।






ताकि , कोरोना और लोगों को संक्रमित ना करें। इस मौके पर खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह, खोरीबाड़ी- बुढागंज मंडल के उपाध्यक्ष अरुण दास , महासचिव शक्तिजय बारोई, युवा मोर्चा के महासचिव संजय राय , सुजान बर्मन, अजीत सिंह व वीरेन महतो समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






नक्सलबाड़ी :भाजपा की ओर से खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के विभिन्न इलाके में चलाया गया सैनिटाइजेशन अभियान

error: Content is protected !!