पटना /संवादाता
दानापुर मंडल के मोकामा-बरौनी रेल खंड पर एक बड़ा हादसा टल गया।मालूम हो कि बरौनी से पटना जा रही बाघ एक्सप्रेस पर एक अर्द्ध विक्षिप्त ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ गया।
जिसके बाद अर्द्ध विक्षिप्त की हरकत से चालक और यात्रियों में हड़कंप मच गया।चालक ने ट्रेन को ब्रेक लगा गाड़ी राजेन्द्र सेतु के पास रोक दी और रेलवे के तमाम अधिकारियों तक जानकारी प्रषित कर दी गयी।आनन-फानन में मोकामा से आरपीएफ और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे,मगर अर्द्ध विक्षिप्त को नीचे उतारने की हर कवायद विफल साबित हुई।
अंत में रेल अधिकारियों ने ओवर हेड तार में विद्युत की आपूर्ति काट कर अर्द्ध विक्षिप्त को नीचे उतारा गया।इस फिल्मी सीन के दौरान अर्द्ध विक्षिप्त ट्रेन पर दौड़ता रहा।एक बड़ा हादसा टल जाने से दानापुर डिवीज़न के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Post Views: 203