किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज प्रखंड के गांगी हाट में साइकिल एव मोटरसाइकिल में हुई टक्कर में साइकिल सवार युवक की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांगी हाट में बीती रात साइकिल एवम मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई जिसमें साइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवम साइकिल को जब्त कर थाने ले आयी है।
मृतक की पहचान इमाम मो ताहा 58 वर्ष पिता स्व फखरुद्दीन गांगी हाट निवासी के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि युवक बीती रात गांगी हाट में अपनी दवा दुकान बंद कर अपने पुत्र के साथ साइकिल से अपने घर जा रहा था तभी जनता चौक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी।जिससे कि साइकिल सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।