बिहार /बेतिया
बेतिया में होटल व्यवसाई की घर में घुसकर अपराधियो ने हत्या कर दी ।जानकारी के मुताबिक घर में सोई अवस्था में कारोबारी सुखदेव शर्मा की चाकू से गोदकर हत्या की गई हैं ।जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।घटना बेतिया अनुमंडल के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित बरवत सेना गांव की हैं।मालूम हो कि बेतिया अरेराज पथ पर बरवत सेना गांव के पास सड़क पर सुखदेव शर्मा चाय व नाश्ता का एक छोटा सा होटल चलाते हैं और उसी में वह कल सोये थे ।
सुबह परिजनो ने देखा की खुन से सना हुआ सुखदेव का शव पड़ा हुआ हैं।उसके चेहरे पर चाकू से वार किया गया हैं जिसमें उसकी मौत हो गई हैं।घटना की सूचना मिलते हीं एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडेय के साथ मुफ्फसिल थाना की टीम मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई हैं।एसडीपीओ सदर ने बताया कि मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम के साथ हीं डॉग स्कवायड की टीम को भी बुलाया गया हैं।
वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।मृतक के पुत्र ने बताया कि सुखदेव पहले कश्मीर में लकड़ी का काम करता था और लाकडाउन में घर आ गया था जिसके बाद वह अपने घर के पास हीं एक छोटा सा चाय नास्ता की दुकान चलाता था।बेटे ने बताया कि वह काम से कहीं गया हुआ था सुबह फोन पर जानकारी मिली की उसके पिता की हत्या कर दी गई हैं।हालांकि सुखदेव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं होने की बात कही जा रही हैं ।
हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं लेकिन पुलिस सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच कर रही हैं।बता दें कि सुखदेव का घर पास हीं में हैं और जंहा पर उसकी हत्या हुई हैं वहां पर उसकी एक छोटी सी दुकान के अलावा तीन चार दुकान भी हैं जिसे वह किराया पर चलाता था।बहरहाल सुखदेव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया हैं और उसकी पत्नी के साथ साथ परिवार वालो का बुराहाल हैं।