किशनगंज :डीपीएल डोहर की टीम ने एएस मोटर्स टेढागाछ टीम को 87 रनों से हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में यूथ क्लब टेढ़ागाछ द्वारा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। सोमवार को टूर्नामेंट का दुसरा सेमी फाइनल मुकाबला ए.एस.मोटर्स टेढ़ागाछ और डी.पी.एल डोहर कोचाधामन के बीच खेला गया । जिसमें टेढ़ागाछ की टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए कोचाधामन की टीम को आमंत्रित किया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 06 विकेट खोकर 227 रनों का लक्ष्य टेढ़ागाछ की टीम को दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टेढ़ागाछ की टीम 15.4 ओवर में आलआउट हो गई।।इस तरह यह मैच डोहर कोचाधामन 87 रन से जीतकर फाइनल में अपना जगह सुनिश्चित किया इस मैच का मैन ऑफ द मैच तारीकुल्लाह को दिया गया। तारीकुल्लाह बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए विजयी 81 रन जोड़े।। आज जहान अली मस्तान स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर नैयर आलम,मास्टर आई एच रब्बानी, उमर फारूक़, महफ़ूज आलम, मास्टर मुजस्सीम आदि मौजूद थे। अंपायर की भूमिका में शाहनवाज आलम और शाह आलम थे।

किशनगंज :डीपीएल डोहर की टीम ने एएस मोटर्स टेढागाछ टीम को 87 रनों से हराया

error: Content is protected !!