नक्सलबाड़ी :कांग्रेस एवं सीपीएम कार्यकर्ताओ द्वारा निकाली गई रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी/चंदन मंडल

भारत -नेपाल सीमा के दूधगेट स्थित मंजयजोत में सीपीआईएम व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से एक रैली भी निकाली । यह रैली विभिन्न जगहों का भ्रमण कर खत्म किया। बताते चले कि दार्जिलिंग , कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी आदि जिले में पांचवे चरण में 17 अप्रैल को मतदान होगा।

इसके मद्देनजर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। इस मौके पर फांसीदेवा – खोरीबाड़ी के पूर्व विधायक सुनील चंद्र तिर्की , सदानंद चौधरी, संतोष सिंह सीपीआईएम रामकुमार क्षेत्री,तुलाराम शर्मा आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी कमर कस ली है।

क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज होने से विभिन्न प्रत्याशियों का चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र हो या दार्जीलिंग जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र हो हर जगह ई-रिक्शा व वाहनों से प्रचार-प्रसार शुरू है। अब चुनाव में बैनर- पोस्टर पर कम ध्यान दिया जा रहा है। जनसंपर्क को ही अपना हथियार प्रत्याशी बना रहे हैं। प्रचार के लिए बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपील मतदाताओं से की जा रही है। प्रत्याशियों का गीतों व धुनों पर अपना- अपना प्रचार किया जा रहा है। लोगों को संगीत की धुन पर अपनी बात कही जा रही है जिससे चुनाव प्रचार आकर्षक बनता जा रहा है। गीतों की भी धूम मची हुई है। चारो ओर सभी कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील करते देखे जा रहे है ।

नक्सलबाड़ी :कांग्रेस एवं सीपीएम कार्यकर्ताओ द्वारा निकाली गई रैली

error: Content is protected !!