देश/डेस्क
आज मैडम फिर से रोएंगी -केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
शहीद मोहन चंद शर्मा को मिली सच्ची श्रद्धांजलि -डीसीपी दिल्ली पुलिस
दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर में दोषी आरिज खान को दिल्ली कोर्ट द्वारा मिली फांसी की सजा के बाद बीजेपी नेताओं ने बटला एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओ पर निशाना साधते हुए माफी कि मांग की है ।केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह से सवाल पूछना है।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। अब वे सब देश से माफी मांगे ।
बता दे कि की 2008 में हुए बटला हाउस कांड के बाद सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने फर्जी बताया था यही नहीं दिग्विजय सिंह तो एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के घर आजमगढ़ तक पहुंच गए थे साथ ही उस वक्त कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान काफी सुर्खियों में आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि एनकाउंटर में मारे गए युवाओं कि खबर सुन कर सोनिया गांधी बहुत रोई थी ।
वहीं बीजेपी नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्विटर पर बिना नाम लिए हुए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आज मैडम जी फिर से रोएंगी ।बता दे कि आतंकियों द्वारा किए गए हमले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा शहीद हो गए थे ।कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद आज दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल डीसीपी, संजीव यादव, ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक अच्छा फैसला है।शहीद मोहन चंद शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिल रही है। उनको मारने वालों को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है।उन्होने कहा कि इस फैसले से पुलिस का उत्साह बढ़ेगा ।
फ़ाइल फोटो