बिहार :किशनगंज में दर्दनाक हादसा , आग लगने से 4 बच्चो सहित 5 की मौत ,लाखो की संपत्ति का नुकसान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के सलाम कॉलोनी में अहले सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है ।मालूम हो कि आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी ।आग से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है ।बताया जाता है कि आग से जलकर गृह स्वामी नूर बाबु एवं उसके  चार बच्चे की मौत हो गयी ।मृतकों में दो लड़का और दो लड़की शामिल है .जबकि उसकी पत्नी आग से बुरी तरह झुलस गयी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है  ।

 सिलिंडर फटने की आवाज सुनकर आस पास के लोगो ने मौके पर पहुचकर फायर ब्रिगेड की टीम को सुचना दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया .मालूम हो कि आग लगने से आस के चार घर जलकर राख हो गए हैं . बताया जाता है कि मृतक नूर बाबु बिजली मिस्त्री का काम किया करता था .और अपनी दूसरी पत्नी के साथ सलाम कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान रहता था .जहां आज उसकी दर्दनाक मौत हो गयी .

मरनेवालो में बड़ी लड़की आठ वर्षीय तोहफा ,दूसरी लड़की बबली छह वर्ष ,चार वर्षीय रहमत और सबसे छोटा दो वर्षीय शाहिद शामिल है .आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है .वही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गयी है .घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है ।

बिहार :किशनगंज में दर्दनाक हादसा , आग लगने से 4 बच्चो सहित 5 की मौत ,लाखो की संपत्ति का नुकसान

error: Content is protected !!