बिहार /सुपौल
गार्ड को गोली मारकर अपराधियों ने लूट लिया था 45 लाख रुपया ।
अंतर जिला लूट गिरोह का हुआ खुलासा ।
मामले के उद्भेदन में शामिल पुलिस कर्मियो को एसपी मनोज कुमार करेंगे पुरस्कृत
सुपौल पुलिस ने लूट की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल किया है ।पुलिस ने लूट के रुपए के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामियाबी हासिल की है। गौरतलब हो कि अपराधियों द्वारा बीते दिनों बैंक कैश वैन से 45 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।
एसपी मनोज कुमार ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान मामले कि जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस ने दो अपराधी को लूट के 9 लाख 47 हजार 5 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि 01 फरवरी को जिले के जदिया थानाक्षेत्र अंतर्गत जदिया बाजार में एटीएम में पैसा डालने पहुंची कैश वन से पहले ही अपराधियों ने गार्ड को गोली मार कर लूट की घटना को अंजाम दिया था । एसपी श्री कुमार ने बताया कि इस मामले में कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था और एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया। श्री कुमार ने बताया कि जांच टीम में वीरपुर डीएसपी रमानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया और जांच शुरू की गई।वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर एसआईटी द्वारा छापामारी कर अन्तजिला लूट गिरोह के अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई ।
श्री कुमार ने बताया कि इस लूट गिरोह का नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, सुपौल मधेपुर, आदि क्षेत्रों में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि गिरोह के लगभग सभी सदस्यों की पहचान हो गयी है। विषेष टीम द्वारा छापामारी के क्रम में मधेपुरा के राजेश कुमार उर्फ राजेश कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर अटैची के साथ 9,47500/ (नौ लाख सैतालिस हजार पाँच सौ रूपये बरामद किया गया वहीं दूसरे अपराधी जदिया थाना क्षेत्र के श्रवण कुमार गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधकर्मियों द्वारा एटीएम लूट कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है।
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त को सजा दिलाने हेतु कांड का त्वरित निष्पादन कराया जायेगा।इस छापेमारी दल में डीएसपी वीरपुर रामानंद कुमार कौशल, त्रिवेणीगंज डीएसपी गणपति ठाकुर, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, गौतम शरण, पंकज कुमार, संतोष कुमार निराला, रजनीश कुमार केसरी, मनोज प्रसाद सिंह, डीआईयू टीम, गोपनीय शाखा, सहित अन्य पुलिस कर्मी छापामारी दल में शामिल रहे एसपी मनोज कुमार ने बताया गया कि सभी सदस्यों को अलग से पुरस्कृत किया जाएगा।