झारखंड/लातेहार
पुलिस के लगातार दबाव बनाए जाने के बाद आज नक्सली सब कमांडर ने आत्म समर्पण कर दिया है ।मालूम हो कि लातेहार डीआईपी राजकुमार,एसपी विपुल पांडे के सामने लातेहार पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद के नेतृत्व में जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के सबजोनल कमाण्डर मोहन परहिया(26),पिता रामचरण परहिया,सा.नावाडीह चकलवा टोला,थाना छिपादोहर ने आत्मसमर्पण किया है ।
पुलिस की दबिश एवं लातेहार पुलिस के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित हो कर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। बताते चले कि आत्मसमर्पण करने वाला उग्रवादी जिले के आधा दर्जन कांडों में वांछित अभियुक्त है।
Post Views: 179