गुमला : आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल ,एक जवान को एयर एम्बुलेंस से भेजा गया रांची

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गुमला /संवादाता

नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में तीन सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए ।मालूम हो कि हाल के दिनों में लगातार झारखंड में आईएडी बम सुरक्षाबलों के लिए हर दिन घातक साबित हो रहे हैं ।ताजा मामला झारखंड के गुमला जिले का है जहां नक्सलियों के द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए एक जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला से एअरलिफ्ट कर रांची लाया गया है जहां मेडिका अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

डीजीपी नीरज सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को लेकर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की एक टीम जंगलों में निकली थी इसी दौरान जमीन में लगाया हुआ आईडी ब्लास्ट कर गया जिसमें 3 जवान घायल हो गए।सीआरपीएफ और पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है ।

गुमला : आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल ,एक जवान को एयर एम्बुलेंस से भेजा गया रांची

error: Content is protected !!