देश/कोलकाता
आज टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर नॉर्थ 24 परगना में हमला कर दिया गया ।इस हमले में करीब दो दर्जन बीजेपी नेता घायल हो गए है ।बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर ना सर्फ टीएमसी के कार्यकर्ताओ द्वारा हमला किया गया बल्कि पुलिस के द्वारा भी लाठी चार्ज किया गया ।जिससे अफरा तफरी मच गई ।
जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ट नेता कैलाश विजवर्गीय धरना पर बैठ गए । श्री विजय वर्गीय ने कहा कि हम पर लाठीचार्ज किया और 20-22 कार्यकर्ता घायल हुए।उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी को चेतावनी देता हूं। वे परिवर्तन यात्रा की सफलता से घबरा रही हैं। उसे रोकने की कोशिश की गई। हम नहीं रुकेंगे। हम जाएंगे और सभा करेंगे ।मालूम हो कि कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुचेंगे । श्री नड्डा बृहस्पतिवार को कोलकाता में ‘लोक्खो सोनार बांग्ला’ घोषणापत्र क्राउडसोर्सिंग कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे साथ ही अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।