किशनगंज :श्रीमद्भागवत महापुराण कथा आयोजित, निकाली गई कलश शोभायात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ के चरघरिया हवाकोल दुर्गा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है।बुधवार को इस बाबत कलश शोभायात्रा निकाली गई। श्रीमद्भागवत महापुराण कथा 24 फरवरी से 3 मार्च तक होगा।शोभायात्रा के दौरान 108 महिला श्रद्धालु कलश व अन्य शोभायात्रा में शामिल थे।शोभायात्रा यज्ञ स्थल चरघरिया हवकोल दुर्गा मंदिर परिसर से रामपुर घाट स्थित रेतुआ नदी में जल भरने लेजाया गया।






रेतुआ नदी में जल भरने के पश्चात शीशागाछी,झाला,कमाती, भोजपुर,कुट्टी गम्हरिया होता हुआ चरघरिया हवाकोल यज्ञ स्थल लाया गया।इस शोभायात्रा में कलश धारण कर महिला श्रद्धालुओं के अलावे अन्य श्रद्धालु शामिल थे।इस आयोजन में प्रवचन व श्रीमद्भागवत महापुराण कथा वाचन करने आचार्य श्री कैलाश झा जिला वैशाली से पधार रहें हैं।

इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए स्थानीय ग्रामवासी हवाकोल चरघरिया के पूर्व मुखिया हरिनारायण प्रसाद साह, रधुनाथ मास्टर, रामदेव साह, अजय साह, रमन साह, प्यारे लाल,मुन्ना कुमार साह, सत्यनारायण,राहुल, विनोद,मूलचंद,शिवनारायण, बलराम साह, हब्बू लाल साह, मिथुन,दीपक कुमार,ढोरी लाल,अशोक साह, बाबा जीवछ गिरी,नरेश,राज कुमार साह,मनोज साह, अनिता देवी,बबिता देवी,रीता कुमारी,फूल कुमारी, झुबरी देवी,दुखनी देवी,रोशन आदि जुटे हुए हैं।






किशनगंज :श्रीमद्भागवत महापुराण कथा आयोजित, निकाली गई कलश शोभायात्रा

error: Content is protected !!