बंगाल :सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का किया अपमान ,पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन्हें कहा रावण वहीं गृह मंत्री को बताया दैत्य

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बंगाल /हुगली

ममता बनर्जी के बयान की हो रही है चौतरफा निंदा ।

राजनीतिक विरोध में सीएम ममता बनर्जी ने क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान

पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज बता डाला और कहा कि उनका अंजाम डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरा होगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली में रैली की ।मालूम हो कि ममता बनर्जी ने उसी मैदान में रैली की जहां दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया था। ममता ने बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया। हालांकि, इस दौरान दीदी इस कदर गुस्से में आईं कि पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा दंगाबाज बता डाला और कहा कि उनका अंजाम डोनाल्ड ट्रंप से भी बुरा होगा। ममता बनर्जी ने राजनैतिक मर्यादाओं को भी ताक पर रख दिया और पीएम मोदी का बिना नाम लिए हुए उन्होंने पीएम मोदी को रावण और गृह मंत्री अमित शाह को दैत्य कह डाला ।


हुगली जिले के शाहगंज में रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में झूठ और नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ”नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े दंगाबाज हैं…ट्रंप के साथ जो हुआ, उनके (मोदी के) साथ उससे भी बुरा होगा। हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।”
पीएम मोदी और अमित शाह को ‘बाहरी’ बताने वालीं ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात, मोदी या गुंडों का बंगाल पर शासन नहीं होगा। बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा। ममता ने टोलाबाज के जवाब में बीजेपी को दंगाबाज बताया।

ममता ने विधानसभा चुनाव में खुद को गोलकीपर बताते हुए कहा कि भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी। मुख्यमंत्री ने भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ को महिलाओं का अपमान बताया।ममता ने हुगली में कहा, ”बंगाल ही बंगाल पर शासन करेगा। गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा।

मोदी बंगाल पर शासन नहीं करेगा, गुंडे बंगाल पर शासन नहीं करेंगे।” ममता बनर्जी ने टीएमसी को टोलाबाज कहे जाने के आरोपों को जवाब देते हुए कहा, ”हर बार जब आप तृणमूल कांग्रेस को टोलाबाज कहते हैं, लेकिन मैं आपको (BJP) दंगाबाज और धंधाबाज कहती हूं।”मालूम हो कि आज की रैली में ममता बनर्जी ने पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी को पार्टी में शामिल करवाया साथ ही बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के अन्य अभिनेता अभिनेत्रियों को भी उन्होंने पार्टी का झंडा थमा कर पार्टी में सम्मिलित करवाया है ।

बंगाल :सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी का किया अपमान ,पीएम मोदी का बिना नाम लिए उन्हें कहा रावण वहीं गृह मंत्री को बताया दैत्य

error: Content is protected !!