नक्सलबाड़ी : युवा तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार को बैनर के साथ नक्सलबाड़ी में पेट्रोल डीजल व गैस के मूल्य में  वृद्धि के खिलाफ एक रैली निकाल विभिन्न जगहों का परिक्रमा कर खत्म किया गया . इसके बाद युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला फूंका . मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश के गरीब समेत हर तबके के लोग मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों से परेशान है .आज प्रतिदिन पेट्रोल- डीजल व गैस के कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है और तेल कंपनीयों का मुनाफा काफी बढ़ गया है. पेट्रोल डीजल मांगा होने से खाने- पीने वाली वस्तुओं से लेकर तमाम चीजें महंगी हो गई है.






इसलिए मोदी सरकार की जनविरोधी, किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, छात्र विरोधी, नीतियों के खिलाफ आज पूरे देश में किसी न किसी रूप से आंदोलन चल रहा है. हम यहां भी महंगाई बढ़ाने वाली पेट्रोल- डीजल के मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला जलाए गए हैं. मौके पर जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कुन्तल राय ने सांसद में पारित हुए कृषि बिल को जल्द रद करने की मांग की. उन्होंने कहा सांसद में पारित हुए बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार द्वारा जल्द कृषि बिल को वापस नहीं ली गई तो केंद्र सरकार के खिलाफ आमलोगों को लेकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर जिला तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुन्तल राय, नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अरुण घोष , वीरेन सरकार समेत सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे.






नक्सलबाड़ी : युवा तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फूंका पुतला

error: Content is protected !!