किशनगंज : जूता शो रूम में गोली चलने की सूचना के बाद मचा हड़कंप ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /अब्दुल करीम

शहर के भगतटोली रोड स्थित एक जूते की दुकान में गोली चलने का मामला आया है। दुकान के मालिक शाहनवाज आलम ने अपने दुकान में गोली चलने की सूचना पुलिस को फ़ोन पर दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद गोली चलने की घटना पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी और लोग दहशत में आ गए। 






दुकानदार ने कहा कि दुकान में ग्राहक को पैसा लौटा रहे थे कि दुकान के आगे का कांच का टुकड़ा छिटककर कमर में लगा और कांच में गोली निकलने का निशान बन गया है, जिसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गयी।


वही घटना स्थल पर मौजूद एसडीपीओ अनवर जावेद ने कहा कि उन्हें सूचना शाम को दी गयी, जबकि मामला दोपहर का है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर गोली चलने का कोई निशान नहीं पाया गया है। एसडीपीओ प्रथम दृष्टया इसे अफवाह बताते हुए कहा कि दुकानदार द्वारा लिखित शिकायत दिए जाने पर मामले की जांच की जाएगी।






किशनगंज : जूता शो रूम में गोली चलने की सूचना के बाद मचा हड़कंप ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!