हाजीपुर :निगरानी विभाग ने 50 हजार रुपए घूस लेते हुए सीआई को किया रंगे हाथो गिरफ्तार ,ले गई पटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /हाजीपुर

निगरानी विभाग के हत्थे एक और घूसखोर अधिकारी चढ़ा है ।मालूम हो कि निगरानी विभाग ने घुस लेते हुए रंगे हाथो सीआई को गिरफ्तार किया है ।मामला हाजीपुर के दिग्घी का है । जहां सीआई कुमार मनीष को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया है .जानकारी के मुताबिक निगरानी ब्यूरो की टीम कुमार मनीष के ऑफिस और घर पर भी रेड कर रही है ।  निगरानी के वरीय अधिकारी कुमार मनीष को अपने साथ लेकर पटना के लिये रवाना हो गए है.

जानकरी के मुताबिक  निगरानी ब्यूरो की टीम ने घूसखोर सीआई को 50 हजार रुपये के साथ दबोचा है. मालूम हो कि घूसखोर अंचल निरीक्षक को हाजीपुर के नवीन सिनेमा के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सरकारी कर्मी के दिघी स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं सराय के पटेरा में भी आरोपी के पैतृक घर में छापेमारी हो रही है। सी आई की गिरफ्तारी की सूचना के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है ।

हाजीपुर :निगरानी विभाग ने 50 हजार रुपए घूस लेते हुए सीआई को किया रंगे हाथो गिरफ्तार ,ले गई पटना

error: Content is protected !!