• आधार कार्ड से कोविन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन
• मार्च माह में शुरू होगा तीसरा चरण
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कर्मियों का कोविड टीकाकरण निरंतर जारी है| स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का दूसरा डोज भी दिया जा रहा है| स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 टीकाकरण अभियान के कार्य को पूरी तत्परता से पूरा किया जा रहा है। अब इसके बाद शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ होगा। इस चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ ही गंभीर रूप से पीड़ित बीमार लोगों को टीका लगाया जायेगा। इसके लिए माइक्रोप्लानिंग कर लाभुकों की सूची तैयार की जायेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वह सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारी करें|
क्योंकि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र और बीमार लोगों को भी टीकाकरण की शुरुआत की जानी है। पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि एक मार्च से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की तैयारी आरंभ करें। इनमें अस्पताल, मेडिकल कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप केद्रों तक में इंतजाम करने को कहा गया है। टीकाकरण के लिए इन केंद्रों में आवश्यक कोल्ड चेन तैयार करने को कहा गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी पंजीकृत लोगों को उनके तय समय की सूचना मोबाइल पर भेजी जायेगी।
योग्य लाभार्थियों के टीकाकरण का रखना है ध्यान:
इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिया है। पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 से सुरक्षा प्रदान के लिए 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर सरकारी व निजी स्वास्थ्य संस्थानों के चिह्नित स्वास्थ्यकर्मियों एवं पदाधिकारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स व पदाधिकारियों का भी कोविड 19 टीकाकरण किया गया है| कोविड 19 टीकाकरण के संचालन रणनीति के तहत अलग प्राथमिकता समूह के अंतर्गत बुजुर्ग लोगों तथा ऐसे अन्य लोग जो अन्य किसी गंभीर रोग से ग्रसित हैं उनके टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक तैयारी एक मार्च से प्रारंभ करने का निर्देश है। ऐसे लोगों के टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश के साथ इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में टीकाकरण के लिए प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभार्थियों का ही टीकारण किया जाये।
कोविन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने बताया की टीकाकरण के लिए नागरिकों को कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाना होगा| यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए 50 से अधिक आयु के व्यक्ति का आधार नामांकित मोबाइल नम्बर आधार के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। कोविन एप पर टीकाकरण पंजीकरण प्रारम्भ होते ही आमजन को आधार नामांकन व अद्यतन की आवश्यकता रहेगी।
18 साल से कम उम्र के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को नहीं लगेगा टीका:
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। जिले में अब तक किसी भी व्यक्ति में टीकाकरण के बाद कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है। टीका गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिला और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बच्चियों को नहीं दिया जाएगा। वैक्सीन की प्रभावशीलता 80 से 90% है। वैक्सीन बेहद कारगर है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं।
जिले में प्रथम चरण के प्रथम टीका में 7200 लक्ष्य के विरुद्ध में 4275. फ्रंटलाइन वर्करों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में 6633 के लक्ष्य के विरुद्ध 1589 लोगों का टीकाकरण कार्य पूर्ण
जिले में स्वास्थ्यकर्मियों के 8134 के लक्ष्य के विरुद्ध 6634 का टीकाकरण कार्य पूर्ण हो चुका है | वही फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण कार्य भी कई सत्र स्थलों पर हो रहा है |जिसमें 12 बटालियन एस एस बी किशनगंज में 887 के लक्ष्य के विरुद्ध 743 , 12 बटालियन एस एस बी ठाकुरगंज 1111 के लक्ष्य के विरुद्ध 718, बी एस एफ में 3284 के लक्ष्य के विरुद्ध 1616 , पंचायती राज विभाग एवं राजशा विभाग में 637 के लक्ष्य के विरुद्ध 412 , नगर परिषद् किशनगंज में 182 के लक्ष्य के विरुद्ध 73, नगर पंचायत बहादुरगंज में 32 के लक्ष्य के विरुद्ध 32 , नगर पंचायत ठाकुरगंज में 42 के लक्ष्य के विरुद्ध 20 , पुलिस विभाग में 859 के लक्ष्य के विरुद्ध 616 लोगों ने टीका लिया है| जिले में स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरे डोज में भी सभी टीकाकरण केंद्रों में 6633 के लक्ष्य के विरुद्ध 1589 लोगों ने टीका लिया है|