मृतक के परिजनों ने गोली मार हत्या कर शव को फेंके जाने का लगाया आरोप
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
बिहार /आरा
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुरा अहरा पुल के समीप एक युवक का शव बरामद किया गया है । शव के मिलने से गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी देव बिहार पासवान का 22 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान है।वह गांव पर ही रहकर ही खेती का काम करता था।
इधर मृतक की पत्नी निभा देवी ने अखिलेश सहित घर आए तीन लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है।मृतक की पत्नी ने बताया कि करीब 11 बजे अखिलेश सहित तीन लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे।लेकिन जब शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा।जिसके बाद मृतक की पत्नी ने करीब शाम 4 बजे अखिलेश नामक व्यक्ति के मोबाइल पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने बताया कि सोनू यहां नहीं।तभी सोनू ने कहा कि मैं यही हूं तुम खाना बनाओ मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं।
इसके बाद जब मृतक की पत्नी ने एक घंटा के बाद दोबारा फोन लगाया तो मोबाइल बंद बताने लगा।जिसके बाद देर शाम पुलिस द्वारा सूचना मिली कि मृतक का शव शीतलपुरा अहरा पुल के समीप से बरामद हुआ है।घटना की सूचना मिलते हैं मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे।हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व बहन में तीसरे स्थान पर था।बताया जाता है कि मृतक के परिवार में मां रामसोमारो देवी,पत्नी निभा देवी,एक तीन वर्षीया पुत्री नीतू कुमारी एवं एक दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार है।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।हादसे के बाद मृतक की मां रामसोमरो देवी,पत्नी निभा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।