किशनगंज :बेणुगढ़ ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट क्लब बेणुगढ़ के द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया ।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित बेणुगढ़ ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट क्लब बेणुगढ़ के द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया था । जिसका अंतिम फाइनल मुकाबला क्रिकेट क्लब मालटोली वर्सेज जी कोचिंग सेंटर के बीच खेला गया जिसमें क्रिकेट क्लब मालटोली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 16 ओवर में 134 रन का लक्ष्य दिया जबाब में उतरी जे के कोचिंग के तरफ से कोई खास बल्लेबाजी नहीं हुई और मैच 34 रनों से क्रिकेट क्लब मालटोली ने जित हांसिल कर लिया ।






मैन आफ द मैच मुनबर मैन ऑफ द सीरीज जय प्रकाश को दिया गया।फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद खोशो देवी के द्वारा विजेता टीम के कप्तान एवं खेलाड़ीयों को सम्मानित किया गया।खोशो देवी ने खिलाड़ियों को और मेहनत करने के लिए कहा ताकि देश के तरफ से खोलने का मौका मिले और जिससे हमारे देश का गौरव बढे। इस मैच के कामेंटेटर शंकर मोहन, व प्रकाश कुमार अंपायर के रुप में मधुसूदन कुमार के साथ शीला रानी दास,रीता देवी ,रवि कुमार दास, बंसत सिन्हा ,श्रीकांत कल्याणी, अयोध्या प्रसाद दास,मनिंदर प्रसाद दास,प्रदीप दास आदि कमेटी के लोग सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।






किशनगंज :बेणुगढ़ ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट क्लब बेणुगढ़ के द्वारा क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया गया ।

error: Content is protected !!