बिहार : अनुबंध पर कार्यरत अभियंता के घर पर निगरानी की छापेमारी ,करोड़ों की काली संपत्ति का हुआ खुलासा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /सिवान

जिला परिषद का अभियंता के यहां निगरानी की छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का पता चला है । मालूम हो कि  निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रविवार को जब जिला अभियंता धनंजय मणी तिवारी के घर छापेमारी की तो भौंचक रह गई। सिवान स्थित आवास पर जब निगरानी ने रेड किया तो चार लाख 92 हजार नकद मिले हैं. जबकि जमीन के 78 दस्तावेज भी मिले हैं।अभी भी निगरानी की जांच जारी है। अब तक चार करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है।







निगरानी ब्यूरो की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक अभियंता के छापेमारी में  22 बैंक खातों का पता चला है। इसके साथ ही जीवन बीमा की 20 पॉलिसी के कागजात,10 लाख रू से अधिक के सोना चांदी के आभूषण मिले हैं। इसके अलावे कई वाहन भी मिले हैं .अब तक की तलाशी के में करीब 4 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है.


निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बताया है कि सिवान के जिला परिषद अभियंता धनंजय मणी तिवारी वर्तमान में अनुबंध पर कार्यरत हैं. तिवारी के खिलाफ वैध आय से एक करोड़ 55 लाख 55 हजार रू से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला पटना के निगरानी थाने में 19 फऱवरी को दर्ज की गई थी। केस दर्ज करने के बाद उनके सिवान स्थित घर- प्रतिष्ठान की तलाशी ली गई तो चार करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। निगरानी ब्यूरो ने बताया है कि जांच में संपत्ति और भी बढ़ सकती है।






बिहार : अनुबंध पर कार्यरत अभियंता के घर पर निगरानी की छापेमारी ,करोड़ों की काली संपत्ति का हुआ खुलासा

error: Content is protected !!