बिहार :दस वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मोतिहारी स

मोतिहारी जिले के शीतलपुर पंचायत के वार्ड 11 में अपराधियों द्वारा दस वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी गई ।जानकारी के मुताबिक सुरेंदर भगत के 10 वर्षीय पुत्र का हनुमानगज घंघटी सरेह में धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के बाद उसका शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। घास काटने आई महिलाओ की सूचना पर परिजन और पुलिस पहुंची।
फोरेंसिक टीम या डॉग स्कवॉड की मदद न लेकर सीधे पोस्टमॉर्टम के लिए शव भिजवाने पर परिजनों ने गुस्सा व्यक्त किया ।






इस पर चकिया थाना से आए पुलिस कर्मियो ने लोगो को समझा कर शांत करवाता।जानकारी के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के सितालपुर सिरसा पट्टी गांव में श्राद्ध कर्म का भोज खाने गए 10 वर्षीय ओमप्रकाश की गला रेत कर हत्या कर दी गई।ओमप्रकाश का शव गांव के बाहर खेत में फेंक दिया गया। पिता सुरेंदर प्रसाद ने बताया कि ओमप्रकाश शानिवार को शाम 7-8 बजे के आसपास घर से रामचन्दर भगत के घर श्राद्ध कर्म का भोज खाने गया था ।रविवार के सुबह लगभग 10 बजे के आसपास घास काटने वालो से सूचना मिली की ओमप्रकाष को किसी ने गाला रेत कर मार कर खेत मे फेका है। खेतों पर जाकर देखा तो ओमप्रकाश का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। बिलखते परिजनों ने बताया कि गांव में हमारी किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं है तो हमारे बच्चे की हत्या क्यों कर दी गई। पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है ।






बिहार :दस वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!