किशनगंज : तीन फरारी अभियुक्तों के घरों की होगी कुर्की,पुलिस ने चिपकाए इश्तहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज)/विजय कुमार साह

टेढ़़ागाछ पुलिस ने शनिवार को तीन फरारी अभियुक्तों के घरों व सार्वजनिक स्थलों पर कुर्की जब्ती से जुड़ी इश्तेहार चिपकायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेढ़़ागाछ थाना कांड संख्या 18/20 दिनांक 17-03-2020 धारा 341,504,366,366, 376, 34 भादवि के अभियूक्त 1. जोगेश मांझी पिता संत लाल मांझी 2. संतलाल मांझी पिता स्वर्गीय मूगांई मांझी दोनों ग्राम गम्हरिया थाना टेढ़़ागाछ जिला किशनगंज के निवासी हैं एवं इनके रिस्तेदार मुन्ना मांझी पिता सीताराम मांझी ग्राम सोहन्दर थाना पलासी जिला अररिया के निवासी हैं। इनके घरों की कुर्की जब्ती हेतु उक्त तीनों अभियूक्तों के खिलाफ जारी कुर्की जब्ती का इश्तेहार उनके घरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर टेढ़़ागाछ थाना पुलिस द्वारा चिपकाई गयी है।






इधर एक अलग मामले में टेढ़़ागाछ थाना कांड संख्या 29/20 के अप्राथमिकी दर्ज फरारी अभियूक्त राजू पासवान पिता स्वर्गीय प्रमेश्वर पासवान ग्राम झाला चौक थाना टेढ़़ागाछ के घर का कुर्की जब्ती से संबंधित इस्तेहार टेढ़़ागाछ पुलिस ने उसके घर एवं सार्वजनिक स्थाल पर चिपकाकर जानकारी दी है। उक्त अभियुक्तों के घर का कुर्की जब्ती होना है। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के तरफ से सार्वजनिक स्थलों पर इस्तेहार चिपकाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त अभी फरार है।






किशनगंज : तीन फरारी अभियुक्तों के घरों की होगी कुर्की,पुलिस ने चिपकाए इश्तहार

error: Content is protected !!