बिहार :भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वी बटालियन द्वारा तस्करी के 11 मवेशियों को किया गया जप्त

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /शिव नारायण प्रसाद

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों द्वारा तस्करो के खिलाफ लगातार करवाई की जा रही है ।जिससे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के साथ साथ मवेशी तस्करो में दहशत का माहौल है।






उसी कड़ी में एसएसबी 12 वीं बटालियन डी कंपनी माफिटोला के जवानों ने 11 मवेशियों की जप्ती की है, मामले की जानकारी देते हुये सहायक कमाण्डेन्ट सुमन गुराई ने बताया कि बॉडर पीलर संख्या 154/1 पेकटोला गांव के काफी नजदीक शुक्रवार रात को 11 मवेशीयो की जप्ती की।

वही इस कार्यवाही में शामिल ए एस आई नीतीच घोष, हेडकांस्टेबल, राम मिलन यादव,सुशान्त रॉय, सीटी जीडी,सुमन कुमार,यल्लालिंग,अनिल कुमार गौतम,सरोदे विनोद बी, के साथ अन्य जवान साथ थे। जानकारी के अनुसार जप्ती की गई मवेशियों को कस्टम के हवाले किया गया।






बिहार :भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वी बटालियन द्वारा तस्करी के 11 मवेशियों को किया गया जप्त

error: Content is protected !!